Uttar Pradesh

सांसद रमेश अवस्थी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात, कानपुर में फ्लाइट संचालन बढ़ाने पर की चर्चा

नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात करते सांसद रमेश अवस्थी

कानपुर, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । औद्योगिकी नगरी कानपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर शहर सांसद रमेश अवस्थी ने शुक्रवार को दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। सांसद ने पत्र देकर मांग की कि कानपुर से देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में हवाई यात्रा का संचालन होना चाहिये। इससे औद्योगिक शहर में रहने वाले लोगों को बहुत सहूलियतें मिलेंगी।

कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की और कानपुर शहर में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। सांसद ने मंत्री से कानपुर-दिल्ली फ्लाइट के समय में परिवर्तन करने, दिल्ली-कानपुर के लिए एक और फ्लाइट शुरू करने और कानपुर से देश के अन्य प्रमुख आठ शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कानपुर उत्तर प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक नगरी है। यहां से विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाओं का संचालन होना चाहिए, जिससे व्यापार और उद्योग को गति मिले और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन मिले।

सांसद ने कानपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की भी आवश्यकता पर बल दिया और निवेदन किया कि दिल्ली-कानपुर मार्ग पर एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर और सुगम हवाई सेवा मिल सके। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे और सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों पर शीघ्रता से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कानपुर जैसे महत्वपूर्ण शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सांसद ने कहा कि यह मुलाकात कानपुर के नागरिकों के लिए बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top