-जमीनी हकीकत पता लगाने आएगी एमएसएमई की तकनीकी जानकारों की एक टीम
कानपुर,28 नवंबर (Udaipur Kiran) । कई वर्ष से अव्यवस्थित पड़े कानपुर एमएसएमई टूल रूम की समस्याओं का निदान कराने के लिए गुरुवार को दिल्ली संसद में एमएसएमई के मित्रों के साथ हुई बैठक में कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी शामिल हुए। बैठक में विशेषज्ञों की एक टीम भी शामिल हुई। यह जानकारी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर—बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण को लेकर कानपुर टूल रूम की विशेष रूप से एक टीम वर्तमान स्थिति एवं उसे ठीक करने में क्या आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी जुटाएगी। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी कानपुर एमएसएमई टूल रूम का आकस्मिक निरीक्षण करने गए थे। जहां पर एमएसएमई का कोई बड़ा अधिकारी ना मिलने पर आक्रोश जाहिर किया था और कहा था कि बहुत जल्द दिल्ली जाकर मंत्रालय में आग्रह कर प्रयास करूंगा। यहां पर नियमित अधिकारी बैठें जिससे टूल रूम के माध्यम से कानपुर के मेधावी बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
बैठक में टूल रूम की वर्तमान स्थिति, इसकी समस्याएं, और इसके पुनर्गठन के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। तय किया गया कि एक टीम मौके पर जाकर टूल रूम का निरीक्षण करेगी और सभी प्रासंगिक पहलुओं का गहन अध्ययन करेगी । निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय मंत्रालय को प्रस्तुत करेगी, जिससे टूल रूम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने और इसे आधुनिक बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सके ।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल