HEADLINES

सांसद राघव चड्ढा को मिला हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम का न्योता, कहा- ‘बैक टू स्कूल’ जैसा मौका

राघव चड्ढा हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में निमंत्रण पर खुशी जाहिर करते हुए

नई दिल्ली, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड कैनेडी स्कूल ने ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम 5 से 13 मार्च तक अमेरिका के बोस्टन में होगा। यह जानकारी राघव चड्ढा ने आज यहां जारी एक बयान में दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम प्रतिभागियों को सार्वजनिक नीति, नवाचार और वैश्विक नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं पर गहन अध्ययन और विचार-विमर्श का मंच प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम में दुनिया भर के शीर्ष नेता, नीति निर्माता, अधिकारी और विशेषज्ञ एक मंच पर इकट्ठा होकर वैश्विक राजनीति, नेतृत्व और नीतिगत नवाचारों पर चर्चा करेंगे।

राघव चड्ढा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का निमंत्रण पाकर बेहद सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह एक अनूठा अवसर है, जहां दुनिया भर के विशेषज्ञों और नेताओं से सीखने के साथ-साथ अपनी समझ को और गहरा कर सकूंगा। यह ‘बैक टू स्कूल’ जैसा मौका है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए वैश्विक दृष्टिकोण से भारत की नीतिगत चुनौतियों को समझने और उनके समाधान खोजने में मदद मिलेगी। इस अनुभव से भारत के नीति निर्माण में और अधिक प्रभावी योगदान दे पाऊंगा। यह कार्यक्रम युवा नेताओं को वैश्विक समस्याओं जैसे बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक अस्थिरता और सामाजिक असमानताओं जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top