Madhya Pradesh

मप्रः प्रधानमंत्री मोदी ने 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया

– जनभागीदारी एवं सफाई मित्रों के योगदान से स्वच्छता का नया अध्याय प्रारंभ : राज्यमंत्री बागरी

भोपाल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन और ‘अमृत’ योजना में मध्य प्रदेश की 685 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान का समापन समारोह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनाना था। पूरे प्रदेश में 42,000 से अधिक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और दो लाख से अधिक सफाई मित्रों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

राज्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता संवाद कार्यशालाओं में एक लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न चरणों की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा कि भारत अभियान के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में हर नागरिक प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए सहयोगियों, जन-प्रतिनिधियों और मीडिया को धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top