Madhya Pradesh

मप्रः पश्चिम क्षेत्र की बिजली योजनाओं का लेह में प्रस्तुतिकरण

मप्रः पश्चिम क्षेत्र की बिजली योजनाओं का लेह में प्रस्तुतिकरण

इन्दौर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय पावर फायनेंस कार्पोरेशन के तत्वावधान में आरडीएसएस व अन्य महत्वपूर्ण विद्युत परियोजना एवं बेस्ट प्रैक्टिस को लेकर प्रशिक्षण सह नालेज शेयरिंग सत्र का अखिल भारतीय स्तर का आयोजन लेह में आयोजित हुआ। इसमें मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इंदौर के स्मार्ट मीटर परियोजना निदेशक रवि मिश्रा और आरडीएसएस परियोजना निदेशक एसएल करवाड़िया ने भाग लिया। यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने दी।

उन्होंने बताया कि इन्दौर से लेह पहुंचे दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने स्मार्ट मीटरों से शासन व उपभोक्ताओं के हित उद्देश्यों की पूर्ति, उपभोक्ता संतुष्टि लाइन लास घटाने , राजस्व संग्रहण बढ़ाने, आपूर्ति में सुधार व निकट भविष्य में प्रस्तावित प्री पेड विद्युत प्रदाय प्रक्रिया, आरडीएसएस योजना का क्रियान्वयन, आबादी व कृषि क्षेत्र की सौर ऊर्जा योजना, विद्युत खरीदी दर घटाने के प्रयास, रबी सीजन में लोड मैनेजमेंट इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर इंदौर क्षेत्र में हो रहे कार्य व प्रयासों की जानकारी दी गई। अखिल भारतीय स्तर के आयोजन में इंदौर को मिले महत्वपूर्ण मंच व उपलब्धि को लेकर पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान आदि अधिकारियों ने बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top