– मप्र अकादमी के शॉटपुट समरदीप गिल फाइनल में पहुंचे, खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई
भोपाल. 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के बेंगलुरु में 30 अगस्त से 02 सितम्बर 2024 तक आयोजित 63वीं राष्ट्रीय ओपन एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को मप्र राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और दो रजत सहित कुल 3 पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता में अब तक अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और तीन रजत सहित 4 पदक प्राप्त किये हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को मप्र राज्य खेल अकादमी के एथेलेटिक्स खिलाड़ी रीतेश ओहरे ने 1500 मीटर पुरुष स्पर्धा में एथेलेटिक्स खेल का शानदार प्रदर्शन कर 3 मिनट 47.41 सेकेण्ड का समय लेकर स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं खेल अकादमी की ही खिलाड़ी दीक्षा ने भी अच्छा खेल प्रदर्शन कर 4 मिनट 25.91 सेकेण्ड का समय लेकर रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा अकादमी के ही खिलाड़ी अंशु पटेल ने पोल वॉल्ट इवेन्ट में 5.00 मी की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। इसी प्रतियोगिता के शाटपुट इवेन्ट में खेल अकादमी के खिलाड़ी समरदीप गिल ने 18.32 मी. लम्बा गोला फेंक फायनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। खेल अकादमी पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुये खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) तोमर