Bihar

एमपी पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच नकद और कपड़े बांटे

कपड़े और नकद बांटते सांसद

पूर्णिया, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सांसद पप्पू यादव ने आज पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र के बनमनखी प्रखण्ड अंतर्गत कोशी सरन देवोत्तर पंचायत के काझि नगगराही, झंडा टोला, मालिनियां बाघमारा, बथान टोला, खैर टोला, नया नगर टोला, लरुआहि और सरस्वती गांव टोला के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।

सांसद ने 500 से अधिक साड़ियां, 500 से अधिक लुंगियां और 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर पीड़ितों के दर्द को कम करने का प्रयास किया।

इसके अलावा, बनमनखी प्रखण्ड के बहुरा पंचायत के सरस्वती पीपर टोला गांव में एक आदिवासी समुदाय की बेटी की बाढ़ के पानी में डूबकर हुई दुखद मृत्यु के बाद, सांसद ने उनके परिवार को आर्थिक मदद दी। सांसद ने इस कठिन समय में परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

इसी क्रम में मलिनिया बाघमारा के वार्ड नं०-04 के निवासी बेदानंद मंडल जी के पुत्र की बीमारी के कारण हुई मृत्यु के बाद, उनके परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

सांसद ने कहा, हमारा कर्तव्य है कि ऐसे कठिन समय में अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहें और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराएँ। बाढ़ की विभीषिका ने कई परिवारों को प्रभावित किया है, और हमारी कोशिश है कि उन्हें राहत मिल सके । इस मौके पर संजय सिंह, राजेश यादव,राजेश रहमानी, सिट्टू यादव इत्यादि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top