HEADLINES

मप्रः पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निवाड़ी पहुंची

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा

– पदयात्रा में चल रहे एक लाख से ज्यादा भक्त

भोपाल, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध कथावाचक एवं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता मंगलवार देर शाम निवाड़ी पहुंच गई है, जहां यात्रा का रात्रि विश्राम है। इससे पहले झांसी के मऊरानीपुर से यात्रा शुरू करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर ऐसी यात्राओं के प्रयोग न हुए तो देश गृहयुद्ध झेलेगा। आठ से 9 राज्यों में तो भयंकर गृहयुद्ध होगा, जिसमें लाखों की जनहानि होगी। देश को गृहयुद्ध से बचाना जरूरी है।

मंगलवार को सनातन हिंदू एकता पदयात्रा यात्रा सुबह नौ बजे झांसी के मऊरानीपुर से शुरू हुई और शाम को मप्र के निवाड़ी जिले के ग्राम घुघसी गांव पहुंची। धीरेंद्र शास्त्री यहां शारदा कॉलेज में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। यात्रा में चल रहे एक लाख से ज्यादा भक्तों के ठहरने और खाने का यहां इंतजाम किया गया है।

धीरेंद्र शास्त्री पर फूल के साथ मोबाइल फेंकाझांसी से पदयात्रा शुरू होने के बाद मंगलवार को पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर यात्रा के दौरान फूलों के साथ किसी ने मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल सीधे उनकी कनपटी पर आकर लगा। अचानक मोबाइल लगने से वह चौंक गए। हालांकि, उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा कि जिसने भी फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है। वह मोबाइल मुझे मिल गया है।

थोड़ी देर बाद यात्रा में यह अफवाह फैलने लगी कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर हमला हुआ है। मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके तुंरत बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीच यात्रा में लाउडस्पीकर से अनाउंस किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सूचना दी कि आप पर हमले की सूचनाएं चल रही हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं मेरे ऊपर किसी तरह का हमला नहीं हुआ है। फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल गलती से आकर लगा था। किसी तरह की साजिशें नहीं चल रही हैं। दोनों ही प्रदेश का शासन-प्रशासन सख्त है।

पदयात्रा का मंगलवार को छठा दिन था। अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री करीब 80 किमी की दूरी तय कर चुके हैं। धीरेंद्र शास्त्री के लिए घुघरी के कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ा हॉल तैयार किया गया है। ग्राउंड में भक्तों के लिए डेढ़ लाख लोगों की क्षमता वाला पंडाल बनाया है। यहां वे ठहरे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। पदयात्रा में साधु संतों के अलावा रोजाना देशभर के हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बुधवार को पदयात्रा घुघसी से निवाड़ी के लिए रवाना होगी और 17 किमी का सफर तय करने के बाद रेस्ट हाउस एरिया में रात्रि विश्राम होगा।

गौरतलब है कि हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। गत 21 नवंबर को यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी। जो 29 नवंबर को मध्यप्रदेश के ओरछा धाम पहुंचेगी। यहां पर यात्रा का समापन हो जाएगा। पदयात्रा में रोज एक लाख से ज्यादा भक्त शामिल हो रहे हैं। इनके ठहरने और खाने का इंतजाम धीरेंद्र शास्त्री की टीम पहले से ही कर रही है। नौ दिवसीय इस पदयात्रा के हर पड़ाव पर टीम दो दिन पहले ही पहुंच जाती है। टीम यहां खाने और ठहरने की व्यवस्थाएं देखती है। हर पड़ाव पर 120 से 150 कारीगर खाना बनाने के लिए जुटे रहते हैं। शाम छह बजे से देर रात तीन बजे तक भोजन चलता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top