Madhya Pradesh

मप्रः ओपन स्कूल, आ लौट चले, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई ऑन डिमांड परीक्षा का परीक्षाफल घोषित

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के वर्ष 2024 के द्वितीय सत्र की परीक्षाएँ 18 दिसंबर 2024 से 06 जनवरी 2024 तक आयोजित हुईं। कक्षा 10 एवं 12 की ओपन स्कूल (परम्परागत), आ लौट चले, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई ऑन डिमांड की परीक्षाओं में कुल 18551 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। शनिवार 25 जनवरी को ओपन स्कूल (परम्परागत), आ लौट चले, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई ऑन डिमांड की परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया।

ओपन स्कूल कक्षा 10 में 3982 में से 856 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 21.50% परीक्षाफल रहा। ओपन स्कूल कक्षा 12 में 4279 में से 1606 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 37.53% परीक्षाफल रहा। ओपन स्कूल कक्षा 5वीं में 122 में से 33 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 27.09% परीक्षाफल रहा। ओपन स्कूल कक्षा 8वीं में 442 में से 50 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 11.31% परीक्षाफल रहा।

मदरसा बोर्ड कक्षा 12 में 327 में से 214 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 64.44% परीक्षाफल रहा। मदरसा बोर्ड कक्षा 10 में 661 में से 301 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 45.54% परीक्षाफल रहा। आ लौट चले कक्षा 10 में 3577 में से 1472 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 41.15% परीक्षाफल रहा। आ लौट चले कक्षा 12 में 5056 में से 2722 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 44.94% परीक्षाफल रहा।

सीबीएसई ऑन डिमांड कक्षा 12 में 105 में से 52 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 49.54% परीक्षाफल रहा। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी द्वारा आगामी ओपन स्कूल (परम्परागत), आ लौट चले, सीबीएसई ऑन डिमांड (जून 2025) एवं मदरसा बोर्ड (दिसंबर 2025) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये MPOnline एवं AISECT के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं। परीक्षाफल एवं अन्य जानकारी म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://www.mpsos.nic.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top