
नई दिल्ली, 8 मई (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को कोर्ट और चीफ जस्टिस को लेकर दिए गए बयानों पर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने लिखित आदेश में कहा है कि निशिकांत दुबे का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना और बकवास है। यह बयान कोर्ट पर आरोप लगाकर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश है।
कोर्ट ने कहा है कि यह बयान दर्शाता है कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि संवैधानिक कोर्ट किस तरह काम करते हैं। हालांकि कोर्ट ने निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि साम्प्रदायिक आधार पर नफरत फैलाने वाले और भड़काऊ बयानबाजी करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि इस देश में जितने गृहयुद्ध हो रहे हैं, उसके ज़िम्मेदार केवल चीफ जस्टिस संजीव खन्ना हैं। देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट फूल की तरह इतना कोमल नहीं है कि इस तरह के ऊटपटांग बयानों से मुरझा जाए। हमें नहीं लगता कि इस तरह के बेतुके बयानों के चलते न्यायपालिका में लोगों का विश्वास कम हो जाएगा। हालांकि निशिकांत दुबे के बयान के जरिए ऐसा करने की कोशिश जरूर हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
