Madhya Pradesh

मप्रः वित्तीय वर्ष 2024-25 में एम.पी. ट्रांसको ने किया 456 सर्किट किमी नई हाईटेंशन लाइन का निर्माण

बिजली सब स्टेशन (फाइल फोटो)

भोपाल, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने ट्रांसमिशन नेटवर्क (पारेषण प्रणाली) को सुदृढता प्रदान करते हुये सिस्टम में उल्लेखनीय विस्तार किया है। कंपनी ने 456 सर्किट कि.मी. की नई अतिरिक्त हाईटेंशन लाइनों का निर्माण कर उन्हें ऊर्जीकृत किया है। इससे मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की ट्रांसमिशन लाइनें बढ़कर 42 हजार 520 सर्किट कि.मी. की हो गई हैं।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि इस दरम्यान स्थापित ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी (स्थापित क्षमता) में भी पर्याप्त वृद्धि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024 की समाप्ति में जहां 79815 एम.व्ही.ए. की कुल ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी (स्थापित क्षमता) थी वह अब मार्च 2025 की स्थिति में बढ़कर 81911 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त क्षमता वृद्धि के लिए एम.पी. ट्रांसको में कुल 46 नये पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किये गए हैं। इस समय एम.पी. ट्रांसकों अपने 417 एक्स्‍ट्रा हाईटेंशन सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इसमें 400 के.व्ही. के 14 सबस्टेशन, 220 के.व्ही. के 88 एवं 132 के.व्ही. के 315 सब स्टेशन क्रियाशील हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top