Madhya Pradesh

मप्रः राजस्व महा-अभियान 3.0 में लक्ष्य के विरूद्ध 75 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि

भोपाल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में संचालित राजस्व महाअभियान 3.0 में अब तक नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अभिलेख दुरूस्ती में लक्ष्य के विरूद्ध 75 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी है। बंटवारा के प्रकरणों में गुना, आगर-मालवा, बैतूल, झाबुआ और अलीराजपुर ने सीमांकन अनूपपुर, आगर-मालवा, अलीराजपुर, गुना और छिन्दवाड़ा ने तथा अभिलेख दुरूस्ती में आगर-मालवा, उमरिया, गुना, झाबुआ और दतिया जिलें ने लक्ष्य के विरूद्ध 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है। नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में सिंगरौली जिला 100 प्रतिशत, बैतूल 99.8 और गुना 98.93 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।

जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये चलाएं जा रहे राजस्व महाअभियान में नामांतरण के 1 लाख 3 हजार 32 प्रकरणों के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 79 हजार 996 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। जो कि लक्ष्य का 77.64 प्रतिशत है। बंटवारा प्रकरणों के 10 हजार 380 प्रकरणों पर लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 8 हजार 83 प्रकरणों का निराकरण हुआ है जो कि लक्ष्य का 77.87 प्रतिशत है। सीमांकन के राजस्व प्रकरणों के 19 हजार 193 के लक्ष्य विरूद्ध 13 हजार 182 प्रकरणों का निराकरण हुआ जो कि लक्ष्य का 68.68 प्रतिशत है। इसी प्रकार अभिलेख दुरूस्ती के 3 हजार 729 प्रकरणों के लक्ष्य के विरूद्ध 2 हजार 854 प्रकरणों का निराकरण किया गया है जो कि लक्ष्य का 76.54 प्रतिशत है। राजस्व विभाग द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये राजस्व महाअभियान 3.0 15 नवम्बर से शुरू किया गया है, जो कि 15 दिसम्बर 2024 तक जारी रहेगा।

राजस्व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर की जा रही है। राजस्व महाअभियान में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अभिलेख दुरूस्ती के अतिरिक्त नक्शा बटांकन और आधार आर ओ आर आधार लिंकिंग का कार्य भी किया जा रहा है‍अभियान के दौरान पटवारियों को मुख्यालय पर रहकर कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिये गये है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top