![मप्रः राज्य मंत्री टेटवाल ने किया लोक समाधान के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन मप्रः राज्य मंत्री टेटवाल ने किया लोक समाधान के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/b55689b5ff47d6e8e3ca037d8169cec2_154720196.jpg)
भोपाल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने शनिवार को अपने निवास पर भोपाल से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘लोक समाधान’ के वर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।
मंत्री टेटवाल ने पत्रिका के संपादक प्रेम कुशवाह को पत्रिका के 20 वर्ष पूर्ण होने एवं कैलेंडर प्रकाशन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कैलेंडर विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय नेमा, अजय मिश्रा एवं राकेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)