Madhya Pradesh

मप्रः दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में प्राप्त स्वर्ण पदक मंत्री काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को किया भेंट

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में प्राप्त स्वर्ण पदक मंत्री काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को किया भेंट

भोपाल, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक के दौरान एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने विगत दिनों नई दिल्ली में ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024’ में भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा मध्यप्रदेश राज्य मण्डप को सब्जेक्टिव केटेगरी में प्राप्त स्वर्ण पदक और प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री काश्यप और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि इस बार व्यापार मेले की थीम “विकसित भारत@2047 थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेले का नई दिल्ली में उद्घाटन किया था। इसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानीय उत्पादों सहित ‘एक जिला-एक उत्पाद’ को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था। मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। म.प्र. मण्डप को मेले में दर्शकों द्वारा सराहा गया। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मप्र मंडल को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top