
नवादा, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । नवादा समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को नवादा लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों की समीक्षा की गई।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी एवं विश्लेषण, दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान एवं उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया।
साथ ही, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनके सुधार हेतु कार्ययोजना तैयार करने, सड़क सुरक्षा मानकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं एवं घातकता दर में कमी लाने के विशेष लक्ष्यों के निर्धारण पर चर्चा हुई। सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने हेतु रणनीतियाँ तैयार करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएं।
सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ प्रायः चालक की गलती के कारण होती हैं, विशेषकर हाईवे पर गलत दिशा में वाहन चलाने से अधिकांश हादसे होते हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के प्रयासों को तेज करने की बात कही। सांसद ने परिवहन एवं यातायात पुलिस को सड़क सुरक्षा के संबंध में कड़े कदम उठाने, स्पीड लिमिट सुनिश्चित करने और स्पीड कंट्रोल मैकेनिज्म को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
