– व्यापक कार्य-योजना बनाने के दिए निर्देश
भोपाल, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में संकल्प-2023 की परिकल्पना केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना के संबंध में बैठक हुई। मंत्री परमार ने अधिकारियों के साथ व्यापक विचार मंथन किया। उन्होंने डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एमपीआईटी की स्थापना के लिए भी हुआ विचार मंथन
संकल्प-2023 की परिकल्पना प्रदेश के प्रत्येक संभाग में मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) की स्थापना के संबंध में भी व्यापक विचार मंथन हुआ। मंत्री परमार ने एमपीआईटी की स्थापना के लिए विभिन्न बिंदुओं पर समग्र विमर्श कर, विभागीय अधिकारियों को कार्य-योजना बनाने के लिए कहा।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, सचिव तकनीकी शिक्षा रघुराज राजेंद्रन, आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरबड़े, कुलगुरु राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय डॉ. राजीव त्रिपाठी, आईआईआईटी के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, कुलगुरु भोज विश्वविद्यालय डॉ. संजय तिवारी, डायरेक्टर एनआईटीटीटीआर भोपाल डॉ. सी सी त्रिपाठी एवं संचालक तकनीकी शिक्षा डॉ. वीरेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर