Madhya Pradesh

मप्रः कमलनाथ ने सोयाबीन किसानों से अवैध वसूली के आरोपों को लेकर सरकार पर साधा निशाना

कमलनाथ फाइल फाेटाे

भाेपाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपये की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्हाेंने मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव से मांग की है कि पूरे प्रदेश में एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद व्यवस्था की विस्तृत जांच कराएं और किसानों का सोयाबीन सही कीमत पर बिना भ्रष्टाचार के बेचना तय कराएं।

कमलनाथ ने साेमवार काे अखबार में छपी एक खबर के हवालेे से अपने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा कि प्रदेश के सोयाबीन किसान एक बार फिर से भ्रष्टाचार का शिकार बन रहे हैं। सोयाबीन की सरकारी ख़रीद में हर बोरे पर 400 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप अत्यंत गंभीर है। इसी भ्रष्टाचार का नतीजा है कि प्रदेश में तय सीमा से आधा सोयाबीन ही एमएसपी पर ख़रीदा जा सका है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि

मध्य प्रदेश के किसान के दर्द को इसी बात से समझा जा सकता है कि कभी तो उसे सही समय पर खाद नहीं मिलता, उसके बाद नक़ली बीज उसे परेशान करते हैं और जब फ़सल बेचने की बारी आती है तो रिश्वतख़ोरी और भ्रष्टाचार से उसकी मेहनत की कमाई पर डाका डाला जाता है।

कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री

डाॅ माेहन यादव से मांग करता हूँ कि पूरे प्रदेश में एमएसपी पर सोयाबीन की ख़रीद व्यवस्था की विस्तृत जाँच कराएं और किसानों का सोयाबीन सही क़ीमत पर बिना भ्रष्टाचार के बेचना सुनिश्चित कराएं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top