RAJASTHAN

राणा सांगा को लेकर लोकसभा में बोले सांसद जोशी, तुष्टिकरण के चक्कर में कर रहे महापुरुषों का अपमान

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में गुरुवार को राणा सांगा के विषय में दिया वक्तव्य।

चित्तौड़गढ़, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । हाल में समाजवादी पार्टी सांसद की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए बयान के बाद पूरे देश ने उनका विरोध हो रहा है। देश ने लोग सपा सांसद के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने भी गुरुवार को लोकसभा में इस विषय को रखा तथा महाराणा सांगा को अपमानित किये जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मेवाड़ ही नही बल्कि पूरे देश के अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय को सदन के समक्ष रखा। सांसद जोशी ने सदन को बताया की कोई तुष्टीकरण के चक्कर में छोटी मानसिकता लेकर महापराक्रमी योद्धाओं के लिए इस प्रकार की बातें करता है तो निश्चित रूप से निंदनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रावाई होनी चाहिए। वीर शिरोमणी महान योद्धा महाराणा सांगा के बारे कहे गए वक्तव्य के सन्दर्भ में सदन को ध्यान दिलाया कि शायद उनके ध्यान में नहीं आया होगा कि दौलत खां के आमंत्रण पर बाबर भारत बताया था और इब्राहिम लोदी को दो-दो बार धूल चटाई थी और बाबर को भी युद्ध में हराया था। राणा सांगा एक ऐसे पराक्रमी योद्धा थे, जिन्होंने 100 युद्ध लड़े तथा 100 के 100 युद्ध जीते। इसलिए मेरा आपके माध्यम से मांग है कि कुछ लोग है जो तुष्टीकरण के चक्कर में महान वीरों का अपमान करने से नही चूकते हैं। यह वही लोग हैं जो अयोध्या नहीं जाते और बाबर की कब्र को धोने जाते हैं। चौथी पीढ़ी आ गई ये बाबर की कब्र पर जा रहे हैं। इनको अयोध्या जाने में शर्म आती है। इसलिए सदन के माध्यम से आग्रह किया कि इस तरह से वीर पुरुषों को अपमानित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि महाराणा सांगा पर सपा सांसद के बयान जारी करने के बाद पूरे देश में विरोध है। लोग सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर सर्व समाज ने हिंदू संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन कर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही जिले में भी विभिन्न संगठन सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top