HEADLINES

मप्रः पांच कारोबारियों के यहां से आयकर विभाग ने पकड़ी 200 करोड़ की टैक्स चोरी

सतना में आयकर विभाग का छापा

भोपाल, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश में 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। आयकर विभाग ने प्रदेश के पांच बड़े कारोबारियों के यहां पांच दिन चली छामापार कार्रवाई के बाद सोमवार को यह खुलासा किया है। ये सभी कारोबारी अपने व्यापार के चलते आपस में एक-दूसरे जुड़े थे। विभाग ने इनके यहां से 6.50 करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने और नकदी भी जब्त किया है।

गौरतलब है कि आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की अलग-अलग टीमों ने गत चार मार्च को मध्य प्रदेश के सतना और जबलपुर के साथ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, रायपुर और दिल्ली समेत पांच शहरों में 44 ठिकानों पर छापे मारे थे। टीम गाड़ियों में शादी के स्टीकर लगाकर पहुंची थी। आयकर विभाग की यह कार्रवाई पांच दिन तक जांच चली। सतना में नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा, संतोष गुप्ता और सीताराम अग्रवाल के यहां छापे की कार्रवाई की गई थी।

सोमवार को आयकर विभाग के महानिदेशक इन्वेस्टिगेशन सतीश गोयल ने बताया कि इस कार्रवाई में सोमानी ग्रुप के मॉल का वैल्यूएशन कराया जा रहा है। बाकी कारोबारियों के एक होटल और दो घरों का भी वैल्यूएशन कराया जा रहा है। अगर इन प्रॉपर्टीज की वैल्यू कारोबारियों द्वारा बताई गई राशि से अधिक आई तो टैक्स चोरी का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रधान आयकर निदेशक अमरेश सिंह, संयुक्त निदेशक जीके शर्मा की टीमों ने पांचों कारोबारियों के ठिकानों पर जांच की। यहां नकदी में काफी लेन-देन मिला। 50 लाख रुपये के फ्लैट में 25 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया। इसके अलावा सिविल कांट्रेक्टर मेहरोत्रा के यहां से भारी मात्रा में बोगस बिल जब्त किए गए। इनके यहां कर्मचारी के नाम पर फर्म बनाकर बोगस बिल तैयार किए जा रहे थे। अन्य कारोबारी रामा ग्रुप के यहां से भी स्टील के काम में बोगस परचेजिंग का खुलासा हुआ है। इन ग्रुपों के यहां हुई कार्रवाई में इन्वेस्टमेंट के भी डाक्यूमेंट्स मिले हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है।

सतना में जांच के दौरान सीताराम अग्रवाल के यहां पहुंची टीम को घर में घुसने नहीं दिया गया। इसके बाद टीम गेट पर सीढ़ी लगाकर अंदर घुसी थी। इसी कार्रवाई के दौरान कांट्रैक्टर अतुल मेहरोत्रा को बीमार होने पर अस्पताल ले जाया गया था। जांच टीम को इनके ठिकानों से भारी मात्रा में ज्वैलरी मिली थी, जिसमें से लिमिट के दायरे में आने वाली ज्वैलरी को छोड़ बाकी को जब्त किया गया है।

————–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top