Uttar Pradesh

सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में महिला हिंसा के खिलाफ निकली रैली,अंधविधवास को तोड़ने पर बल

महिला हिंसा के खिलाफ निकली रैली में शामिल लोग:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आदर्श गांव नागेपुर में सोमवार को महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े की शुरुआत हुई। पहले दिन महिला हिंसा,लैंगिक भेदभाव के खिलाफ गांव में निकली रैली में ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। रैली में शामिल स्कूली बच्चों,किशोरी लड़कियों और गांव के लोगों ने ‘चुप नहीं रहना है हिंसा नहीं सहना है’, बाल विवाह बंद करो, महिला हिंसा बन्द करो ,दहेज प्रथा पर रोक लगाओ, यौन हिंसा पर रोक लगाओं आदि नारे लगाकर प्रदर्शन किया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के तहत लोक समिति व आशा ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 नवंबर से 16 दिसंबर तक मनाए जाने वाले पखवाड़े का संदेश हैं ‘भेदभाव मिटायेंगे नया समाज बनायेंगे।’

इस अवसर पर महिला संगठन की अनिता ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की बात करना जरूरी है और हम सबको मिलकर इसको दूर करना है। लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि हमें पुरुष प्रधान ढांचागत व्यवस्था को भी बदलना है। हम सबको ये निर्णय लेना है कि अब और हिंसा नहीं सहेंगे। हमें प्रश्न पूछने की आदत डालनी चाहिए। महिलाओं को जागरूक रहने और हिंसा का विरोध करने की जरूरत है। हमें अंधविधवास को तोड़ने की जरूरत है, क्योंकि वे भी हिंसा का साधन बनते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top