RAJASTHAN

सांसद हनुमान बेनीवाल को जयपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

सांसद हनुमान बेनीवाल को जयपुर पुलिस ने लिया हिरासत में
सांसद हनुमान बेनीवाल को जयपुर पुलिस ने लिया हिरासत में
सांसद हनुमान बेनीवाल को जयपुर पुलिस ने लिया हिरासत में
सांसद हनुमान बेनीवाल को जयपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर, 2 मई (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने समेत युवाओं की लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री आवास की और कूच किया। इस दौरान जयपुर पुलिस ने उन्हें कमिश्नरेट के बाहर रोक लिया। यहां बेनीवाल पहले अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इसके बाद वह जैसे ही बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ कूच करने के लिए आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। फिलहाल जयपुर पुलिस हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थकों को सांगानेर सदर थाने लेकर पहुंची है। जहां बेनीवाल और उनके समर्थक सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पिछले सात दिनों से हम राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने जैसे युवाओं की मांगों को लेकर जयपुर में धरना दे रहे हैं। सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्य जेल में है। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के फर्जी अभ्यर्थियों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार पड़ रही है। सरकार के मंत्रियों के नाम आने के बाद सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

बेनीवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जितनी भी भर्तियां हुई थी। उन सब में धांधली हुई है। हम चाहते हैं कि उन सब की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। राजस्थान में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। विश्वविद्यालय को फर्जी तरीके से जमीन दी जा रही है। फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी थी। लेकिन राजस्थान के भजनलाल सरकार पिछले डेढ़ साल से इन मुद्दों पर मौन साधे बैठी है। जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। आज जो मंत्री सत्ता में बैठे हैं, उन्हीं लोगों ने कसमें खाई थी कि हम कांग्रेस राज में हुई भर्ती परीक्षाओं को रद्द करेंगे। इसी बात को लेकर आज मैं मुख्यमंत्री आवास जाना चाह रहा था। मैं मुख्यमंत्री और मंत्रियों को उनके वादों को याद दिलाता। लेकिन सरकार के दबाव में पुलिस ने हमें पहले ही रोक दिया। हम डरेंगे नहीं बल्कि अगली बार और ज्यादा संख्या में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top