Madhya Pradesh

मप्रः आरजीपीवी घोटाला मामले में फरार पूर्व रजिस्ट्रार राजपूत ने किया कोर्ट में सरेंडर

आरजीपीवी घोटाला मामले में ईडी ने छापे में 1.90 करोड़ रुपये की चल-संपत्ति फ्रीज की

भोपाल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में हुए करीब 19.48 करोड़ रुपये के एफडी घोटाला मामले में छह माह से फरार चल रहे पूर्व रजिस्ट्रार राकेश कुमार राजपूत ने गुरुवार को विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में सरेंडर कर जमानत की मांगी, जिसका विशेष लोक अभियोजक पीएन सिंह राजपूत ने आपत्ति ली। बाद में विशेष न्यायाधीश राम प्रसाद मिश्र ने आरोपित पूर्व रजिस्ट्रार को 10 सितंबर तक के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया।

इससे पूर्व में उच्चतम न्यायालय ने भी आरोपित की जमानत नामंजूर कर दो सप्ताह के भीतर न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था।

दरअसल, आरजीपीवी के कुल सचिव द्वारा 19.48 करोड रुपये के घोटाले को लेकर थाना प्रभारी गांधीनगर को तीन मार्च 2024 पत्र से जानकारी दी गई थी। इसमें प्रोफेसर और पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत तत्कालीन कुल सचिव, ऋषिकेश वर्मा वित्त नियंत्रक, प्रोफेसर सुनील कुमार अवकाश पर रहे कुलपति, लाभार्थी मयंक कुमार एवं दलित संघ सोहागपुर एवं अन्य के विरुद्ध विश्वविद्यालय की राशि को आपराधिक साजिश से निजी खातों में अंतरित करने और लेखा शाखा के रिकार्ड कूटरचित तरीके से तैयार करने का जिक्र था।

पत्र के साथ राज्य शासन की ओर से गठित जांच कमेटी के द्वारा तैयार किया गया था। जांच प्रतिवेदन की प्रति भी विश्वविद्यालय के शिकायत पत्र के साथ थाना गांधीनगर को देदी थी। इस आधार पर थाना गांधीनगर ने आरोपितों पर धोखाधड़ी के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया था। केस दर्ज होते ही साथियों के साथ आरके राजपूत फरार हो गए थे। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई और लुकआउट नोटिस तक जारी हो चुके थे, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top