Madhya Pradesh

मप्रः सोसाइटी प्रबंधक से मारपीट के मामले में पूर्व सांसद गिरफ्तार

- पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर ले जाते हुए पुलिस

बालाघाट, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को लालबर्रा थाना पुलिस ने रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सोसाइटी प्रबंधक से मारपीट करने का आरोप है। एक दिन पहले ही लालबर्रा के 14 धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधक और कर्मचारियों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रशासक दिलीप कुमार लिल्हारे ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोहगांव धपेरा में किसानों की धान को लेकर मिली शिकायत पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि मोहगांव धान खरीदी केंद्र पर पहुंचे पूर्व सांसद मुंजारे एक किसान की बिना एफएक्यू धान नहीं खरीदने की बात बात पर नाराज हो गए और उन्होंने साथ आए लोगों ने केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट करने के लिए कहा। इसके बाद उन लोगों ने प्रभारी से मारपीट कर दी।

पुलिस ने सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव (ध.) पंजीयन क्रमांक 401 के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर (46 वर्ष ) पुत्र फूलचंद दशरिये सुरजाटोला मोहगांव (ध.) निवासी की शिकायत पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बालाघाट निवासी, सहजलाल उपवंशी बड़ी कुम्हारी निवासी, दीपेश रनगिरे बड़ी कुम्हारी निवासी, प्रवीण नगपुरे मोहगांव धपेरा निवासी के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भादवि के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद रविवार की दोपहर लगभग एक बजे एसडीओपी अभिषेक चौधरी के साथ लालबर्रा और कोतवाली थाना प्रभारी, हमराह स्टाफ के साथ पहुंचे। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पूर्व सांसद मुंजारे के समर्थक भी पुलिस से सवाल करते नजर आए।

इधर, कंकर मुंजारे की विधायक पत्नी अनुभा ने पति की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दलित युवती से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार नहीं हुआ, लेकिन सरकार के इशारे पर मेरे पति को गिरफ्तार किया, जबकि वह किसानों और गरीबों की मदद के लिए वहां गए थे। मैं इस मामले को बड़े नेताओं के पास लेकर जाऊंगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top