Madhya Pradesh

मप्रः बकाया जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने गई टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भोपाल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दतिया संभाग के बड़ौनी वितरण केन्‍द्र अंतर्गत शासकीय कार्य में बाधा डालने पर थाना बड़ौनी में तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।

उन्होंने बताया कि कंपनी कार्यक्षेत्र के दतिया संभाग के बड़ौनी वितरण केन्‍द्र के सहायक प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार रजक द्वारा कंपनी के लाइन मेन मानसिंह अहिरवार, सुरेन्द्र परिहार चालक एवं लक्ष्मण पाल सहित गुरुवार सुबह दस बजे बकाया राशि जमा नहीं करने पर बड़ौनी रोड स्थित पार्वती वेयर हाउस का कनेक्शन काटने की कार्यवाही कर रहे थे। इस दौरान तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट एवं अभद्र व्‍यवहार किया गया। कंपनी द्वारा थाना बड़ौनी में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 121(1), 132, 296, 351(1), 324(4) एवं 3(5) में एफआईआर दर्ज करवाई गयी। प्रकरण में विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

कंपनी के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट / दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई. आर. कराने के निर्देश दिए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।

ग्राम खेजड़ा बरामद निवासियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर दर्ज

वहीं, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल के ग्राम खेजड़ा बरामद निवासियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर थाना स्टेशन बजरिया में एक नामजद आरोपी सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल शहर संभाग पूर्व अंतर्गत चांदबड़ वितरण केन्‍द्र के प्रबंधक रविन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा कार्यालय में शासकीय कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान स्‍टेशन बजरिया निवासी हनी शर्मा द्वारा ग्राम खेजड़ा बरामद के लगभग आधा दर्जन निवासियों सहित चांदबड़ कार्यालय में आकर नारेबाजी करते हुए अभद्र व्‍यवहार किया गया। कंपनी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना स्टेशन बजरिया में एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाना स्टेशन बजरिया द्वारा आरोपी हनी शर्मा सहित अन्‍य आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्‍याय सहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 189 (1)(ए), 224, 221 एवं 296 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट / दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top