Madhya Pradesh

मप्रः पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम जारी, पांचवीं में 92.70 और आठवीं में 90.02 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

पांचवीं और आठवीं का परीक्षा परिणाम जारी
आठवीं का परिणाम
पांचवीं का परिणाम

भोपाल, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार दोपहर एक बजे जारी कर दिए गए। राज्य शिक्षा केंद्र संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल पर बटन दबाकर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष कक्षा पांचवीं का परीक्षा परिणाम 92.70 फीसदी रहा, जो पिछले वर्ष के 90.97 प्रतिशत से बेहतर है। इसी तरह, कक्षा आठवीं में 90.02 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष के 87.71 प्रतिशत की तुलना में अधिक है।

उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं में छात्रों की तुलना में छात्राएं आगे रहीं। कक्षा पांचवीं में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 94.12 फीसदी है, जबकि और बालकों का परीक्षा परिणाम 91.38 रहा। इसी तरह कक्षा आठवीं में बालिकाओं का पास होने का प्रतिशत 91.72 और बालकों का 88.41 फीसदी रहा है। कक्षा पांचवीं के परिणामों में शीर्ष 10 जिले में शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर और भोपाल शामिल है, जबकि कक्षा आठवीं के परिणामों में शीर्ष 10 जिलों में नरसिंहपुर, अलीराजपुर, रीवा, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, डिंडोरी, बड़वानी और मंडला शामिल।

विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकगण दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://www.rskmp.in/result.aspx पर देख सकते हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह के अनुसार, विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक राज्य शिक्षा केंद्र के आधिकारिक पोर्टल (www.rskmp.in/result.aspx) पर अपने रोल नंबर/समग्र आईडी के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे। शिक्षकों और संस्था प्रमुखों के लिए शाला-स्तरीय परिणाम भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे। इसके जरिए से शिक्षक और विद्यालय अपनी पूरी स्कूल के विद्यार्थीवार परिणामों को भी देख सकते हैं। परिणाम की जानकारी प्राप्त करने के लिए वेब पोर्टल की लिंक के साथ-साथ क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे विद्यार्थी आसानी से अपने नतीजे देख सकते हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top