Sports

सीसीएन इवेंट्रिग प्रतियोगिता में मप्र घुड़सवारी अकादमियों के खिलाड़ियों ने जीते चार पदक

सीसीएन इवेंट्रिग प्रतियोगिता में मप्र घुड़सवारी अकादमियों के खिलाड़ियों ने जीते चार पदक

भोपाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के जयपुर शहर में 21 से 24 अगस्त तक आयोजित राष्ट्रीय सीसीएन इवेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने घुड़सवारी खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक अर्जित किए। इनमें दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।

प्रतियोगिता में शनिवाल को हुए फायनल मुकाबले में मप्र खेल अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने प्रतियोगिता की दोनों कैटैगरी नोवाइस एवं प्री नोवाइस इवेंटिंग में अपने घोड़े आकर्न प्ले पर क्लीयर राउंड इन टाइम फिनिश किया। वहीं खेल अकादमी के खिलाड़ी हमजा ने मारूति घोड़े और लक्खा सिंह ने आइजान घोड़े पर निर्धारित समय पर अपना राउंड पूर्ण किया। फराज खान नोवाइस इवेंटिंग के व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर, हमजा अकेल प्री इवेंटिग के व्यक्तिगत स्‍पर्धा द्वितीय स्थान एवं प्री नॉवाईस इवेंटिग व्यक्तिगत स्पर्धा में पीबीजी के दफेदार राणा तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने व्यक्तिगत स्पर्धा में एक स्वर्ण और फराज खन और लक्खा सिंह की जोड़ी ने टीम इवेन्ट में एक कांस्य पदक अर्जित किया। हमजा ने भी व्यक्तिगत स्वर्धा ने बेहतर खेल प्रदर्शन कर एक स्वर्ण और एक रजत पदक अर्जित किया।

खेल मंत्री ने दी विजेता खिलाड़ियों को बधाई

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जयपुर में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में अपने खेल का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा कर अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि अकादमी के खिलाड़ियों ने आर्मी के खिलाड़ियों के बीच यह शानदार प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि सभी खेल अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ी खेल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top