Madhya Pradesh

मप्रः उप पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत समारोह 7 मई को

मध्‍य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (फाइल फोटो)

– डीजीपी कैलाश मकवाना करेंगे विजेता अधिकारियों को सम्‍मानित, प्रदेश को मिलेंगे 19 उप पुलिस अधीक्षक

भोपाल, 5 मई (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौंरी भोपाल स्थित परेड ग्राउण्‍ड में सात मई को प्रात: 08 बजे 43वें बैच के उप पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना बतौर मुख्‍य आतिथ्‍य शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में 43वें बैच में कुल 19 अधिकारी प्रशिक्षण पूर्ण होकर प्रदेश की सेवा के लिये उपलब्‍ध हो जाएंगे। समारोह में मुख्‍य अतिथि परेड की सलामी लेंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्‍य अतिथि द्वारा बैच के विजेता अधिकारियों को शील्‍ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्‍मानित भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top