
– पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भेंट कर लिया आशीर्वाद
भोपाल, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रविवार की दोपहर हवाई मार्ग से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी भगवान की आराधना कर दर्शन लाभ प्राप्त किया और प्रदेश के लिए मंगलकामनाएं की। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने आगामी बागेश्वर धाम पर होने वाले 291 कन्या विवाह और 23 फरवरी को होने वाले कैंसर हॉस्पिटल भूमि पूजन के बारे में चर्चा की और भोजन प्रसादी साथ में ग्रहण की। इसके बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए। खजुराहो एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल का प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एडिशनल एसपी विक्रम सिंह द्वारा स्वागत किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
