Madhya Pradesh

मप्रः उप-मुख्‍यमंत्री देवड़ा ने की आईएफएमआईएस नेक्सट जेन परियोजना की समीक्षा

उप-मुख्‍यमंत्री देवड़ा ने की आईएफएमआईएस नेक्सट जेन

भोपाल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप-मुख्‍यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को मंत्रालय में आयुक्‍त, कोष एवं लेखा द्वारा क्रियान्वित की जा रही आईएफएमआईएस नेक्सट जेन (IFMIS Next Gen) परियोजना की समीक्षा की। आधुनिक तकनीकी इनोवेशन के अनुरूप परिकल्पित नवीन एकीकृत वित्‍तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर आईएफएमआईएस नेक्सट जेन (IFMIS Next Gen) का विकास किया जा रहा है। इससे पूरी तरह कॉन्टेक्ट-लैस, पेपर-लैस एवं फेस-लैस वित्तीय ट्रांजेक्शन को वित्‍तीय प्रबंधन के क्षेत्र में लागू किया जा सके।

समीक्षा में यह तथ्य रेखांकित हुआ कि आईएफएमआईएस नेक्सट जेन (IFMIS Next Gen) परियोजना के सिस्‍टम इंटीग्रेटर के द्वारा सामयिक रूप से कार्य निष्‍पादित नहीं करने से परियोजना विलंब से संचालित हो रही है। विभिन्‍न माड्यूल्‍स के लिए निर्मित की गई फंक्‍शनेलिटीज़ की गुणवत्‍ता एवं उपयोगकर्ता के अनुभव परियोजना की परिकल्‍पना के अनुरूप नहीं होने से उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top