– अंत्येष्टि के लिये राज्य सरकार देगी आर्थिक सहायता
भोपाल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश में लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। राज्य सरकार दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों की अंत्येष्टि के लिये परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार मध्यप्रदेश लोकतंत्र सेनानी सम्मान नियम 2018 में संशोधन किया गया है। लोकतंत्र सेनानियों के दिवंगत होने पर उनके परिवार प्रमुख को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस संबंध में जारी अधिसूचना के साथ ही यह नियम लागू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26 जून 2024 को घोषणा की थी कि लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।साथ ही अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से दस हजार रुपये परिजनों को दिए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर