Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अंतरित करेंगे लैपटॉप की राशि

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

– 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों के खाते में सीधे पहुँचेगी 224 करोड़ रुपये की राशि

भोपाल, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार, 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि भी अंतरित करेंगे। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं। प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top