Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री आज महिलाओं को करेंगे सम्मानित, लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित करेंगे

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

– कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

भोपाल, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के क्षेत्र में समाज सेवा, सुरक्षा, वीरता एवं साहसिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य किया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला, बाल विकास विभाग के राज्य स्तरीय पुरस्कार का वितरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की मासिक किश्त का अंतरण भी करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि महिला, बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार (2023), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24), रानी अवंति बाई वीरता पुरस्कार (2024) और विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024) शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव महिला दिवस के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में माह मार्च 2025 की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में लगभग 1552.73 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top