Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री आज अलीराजपुर जिले में सोंडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमि-पूजन

– 1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की तैयार होगी परियोजना, 169 गांवों को मिलेगा लाभ

भोपाल, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार को) अलीराजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्राम छकतला में सोंडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर जिले को सौगात देंगे। यह परियोजना 1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होगी और इसके माध्यम से जिले के 169 ग्रामों की 55 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी एवं पीने के पानी की उपलब्धता बढ़ेगी।

जनसम्पर्क अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल संसाधन विभाग, लोक सेवा यांत्रिकी विभाग सहित कई अन्य विभागों की योजनाओं का भूमि-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव छकतला में कृषि विकास केंद्र द्वारा मोटे अनाज (श्री अन्न) के प्रचार-प्रसार एवं जिले में उत्पादन के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रदर्शनी, उद्योग विभाग द्वारा डायमंड पोलिसिंग कार्य प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अलीराजपुर प्रवास के दौरान कृष्ण प्रणामी संप्रदाय के कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top