Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री आज पीथमपुर में करेंगे मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री बिल्डिंग का भूमिपूजन

सीएम मोहन यादव

भोपाल, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अब फ्लैट में भी फैक्ट्रियां खोली जाएंगी। प्रदेश में इस तरह का पहला प्रयोग राजधानी भोपाल से सटे मंडीदीप में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) इसका भूमिपूजन करेंगे। इस प्लान के तहत एक छह मंजिला बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिसमें छोटे उद्योगों को फ्लैट जैसी जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इसका फायदा उन उद्योगों को मिलेगा, जिन्हें इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी जगह की जरूरत नहीं होती और छोटे स्थान पर ही अपनी इंडस्ट्री चला सकेंगे।

दरअसल, प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के प्रयास कर रही है। इसके लिए भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भी आयोजित की जा रही है। निवेश की राह आसान बनाने के लिए सरकार उद्योगों से जुड़ी नीतियों को भी फ्रेंडली बना रही है। बड़े उद्योगों के अलावा छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री एरिया का प्लान लेकर आई है। इसके तहत मंडीदीप इंडस्टिल एरिया सहित दूसरे औद्योगिक क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी।

मल्टीस्टोरी इंडस्ट्री एरिया कंसेप्ट के लिए मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया में 30.89 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। यहां बनाई जा रही 6 मंजिला बिल्डिंग में हर मंजिल पर 128 यूनिट के लिए जगह उपलब्ध होगी। इस तरह एक भवन में 768 छोटे उद्योग चल सकेंगे। बिल्डिंग को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि छोटे वाहन ऊपर तक माल या अन्य सप्लाई लेकर पहुंच जाएं। इसके लिए इसमें हैवी लिफ्ट भी लगाई जाएगी।

मंडीदीप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि इस योजना से इंडस्ट्रियल एरिया में छोटे उद्योगों को जगह मिलेगी। सरकार का यह अच्छा कदम है। कुछ राज्यों में इस कंसेप्ट पर काम किया गया, जिसके अच्छे नतीजे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top