Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री ने सात लोगों की जान बचाने वाले वारिस खान से की फोन पर बात, कहा- आप मप्र का गौरव

वारिस खान से की फोन पर बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वारिस खान को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की

भोपाल, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी प्लंबर वारिस खान को एबी रोड हाई-वे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के सात लोगों की जान बचाने पर एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने गुरुवार देर शाम वीडियो कॉल के माध्यम से वारिस खान से बात की और उसकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कहा कि आप मध्य प्रदेश के गौरव हैं।

वारिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह बाइक से बीनागंज जा रहे थे, तभी सामने आ रही कार दुर्घटनावश खंती में गिर गई। मैंने बिना देरी किये अपने हाथों से कार के कांच तोड़े और एक-एक करके सभी यात्रियों को बाहर निकाला।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वारिस खान के इस साहसी कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि वारिस, आपने बहुत अच्छा कार्य किया है। मुसीबत के समय में एक दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top