भाेपाल, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ब्रिटिश शासन के विरुद्ध लोहा लेने वाले महान योद्धा, निमाड़ के रॉबिनहुड, भीमा नायक का आज रविवार काे पुण्यतिथि है। हर साल 29 दिसंबर को बलिदान दिवस के रूप में भीमा नायक की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा जनजातीय गौरव एवं स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय भीमा नायक जी के बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
जनजातीय समाज के अधिकारों एवं अस्मिता के रक्षार्थ आपका संघर्ष हमें देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान करता है। आपके सर्वोच्च बलिदान का संपूर्ण राष्ट्र अनंतकाल तक कृतज्ञ एवं ऋणी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे