Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री ने संसद हमले की बरसीं पर बलिदान देने वाले सपूतों को अर्पित की श्रद्धांजलि

भाेपाल, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आज संसद भवन पर हमले की 23वीं बरसी है। बता दें कि साल 2001 में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर आंतकियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले के दौरान किए गए अंधाधुंध फायरिंग में कईं जवान शहीद हो गए और उन्हें आज भी याद किया जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव इस अवसर पर शहीदों को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा संसद भवन पर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश के सम्मान और स्वाभिमान के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के अमर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित हूँ।

जवानों का पराक्रम और बलिदान देश के शौर्य इतिहास में सदैव स्वर्णिम अध्याय के रुप में युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top