

भाेपाल, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारत के महान समाज सेवी, भारत रत्न नानाजी देशमुख और भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की आज गुरुवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों महान विभूतियों को स्मरण् करते हुए विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने नानाजी देशमुख को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा -भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, राष्ट्र ऋषि, भारत रत्न परम श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शिक्षा, गरीब कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के प्रति आपके कृतित्व, प्रखर विचार एवं व्यापक दृष्टिकोण राष्ट्र के नवनिर्माण का आधार हैं और हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
एक अन्य संदेश के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद को शहादत दिवस पर नमन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लिखा -स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, अमर शहीद, चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए समर्पित आपका जीवन हर देशभक्त के लिए ऊर्जा, संकल्प एवं सेवा का अप्रतिम अध्याय है। आपके चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
