भोपाल, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार देर शाम भोपाल के मालवीय नगर में अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने की पूर्व संध्या पर मंदिर की प्रतिकृति का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर आकर्षक अतिशबाजी की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी सनातनधर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा एवं श्रद्धालुजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भेदभाव अब बेकार की बात है। हमने लंबा संघर्ष किया, तब भगवान श्रीराम का गर्भगृह में प्रवेश हुआ और अब हम सब आनंद के क्षण के साक्षी बने हैं। उन्होंने कहा कि अभी भगवान श्रीराम मुस्कुराएं हैं। जल्द ही भगवान श्रीकृष्ण भी मुस्कुरायेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर