Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री ने एसडीईआरएफ जवानों और ग्रामीण नागरिक की असामयिक मृत्यु पर व्यक्त किया दु:ख

मप्रः मुख्यमंत्री ने एसडीईआरएफ जवानों और ग्रामीण नागरिक की असामयिक मृत्यु पर व्यक्त किया दु:ख

भोपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड जिले के अंतर्गत कुंवारी नदी में ग्रामीणों एवं एक गाय को बचाने के प्रयास में एक ग्रामीण नागरिक और एसडीईआरएफ के दो जवानों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजन को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

दरअसल, गुरुवार को कुंवारी नदी में ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू के दौरान दुर्भाग्यवश नाव पलटने से एसडीईआरएफ और होमगार्ड का एक-एक जवान और एक ग्रामीण की तेज बहाव में बह जाने से मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भिंड जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों की सहायता के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि बुधवार शाम को देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी के चेक डैम पर एक गाय फंस गई थी। गाय का मालिक विजय सिंह राजावत (45) उसे बचाने गया, लेकिन वह पानी में फंस गया। मदद के लिए उसका भाई सुनील भी नदी में उतरा, लेकिन विजय की डूबने से मौत हो गई। सुनील भी तेज बहाव में फंस गया। यह देखकर सुनील को निकालने कुछ ग्रामीण नदी में उतरे। वे भी पानी में फंस गए।

इसके बाद एसडीईआरएफ को सूचना दी गई। जवानों ने ग्रामीणों को बाहर निकाला, लेकिन रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई, जिसमें प्रवीण कुशवाहा और हरिदास चौहान नाम के दो जवान बह गए। घटना के बाद करीब 40 से ज्यादा जवान नदी के साथ ही दोनों किनारों और घटना स्थल से पांच किलोमीटर के दायरे में खोजबीन में जुटे रहे। घटना के करीब 23 घंटे बाद गुरुवार को दोनों के शव मिल गए हैं। घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर कनावर के नजदीक हरिदास चौहान का शव मिला, जबकि कनावर से तीन किलोमीटर आगे श्योडा गांव से प्रवीण कुशवाहा का शव बरामद हुआ।

(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे

Most Popular

To Top