Madhya Pradesh

मप्रः दमोह की सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख

मप्र के दमोह में ऑटो और ट्रक की भिड़ंत

– मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश

भोपाल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले में मंगलवार को दोपहर में दमोह-कटनी स्टेट हाई-वे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में नागरिकों की मृत्यु होने पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्माओं को शांति देने और शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजन को राज्य शासन की ओर से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

दरअसल, दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी मिलने पर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे ऑटो से शव और घायलों और को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ट्रक ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। उसे तो ये भी होश नहीं कि क्या हुआ है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top