– मुख्यमंत्री ने चंदेरी में रोड शो कर नागरिकों का किया अभिवादन
– बैजू बावरा की समाधि एवं जौहर स्मारक पर अर्पित किये श्रद्धा-सुमन
– हैंडलूम पार्क का अवलोकन कर बुनकरों से किया संवाद
भोपाल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अशोकनगर जिले की ऐतहासिक नगरी चंदेरी में भ्रमण के दौरान अनेक ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव किला कोठी स्थिति बैजू बावरा की समाधि एवं जौहर स्मारक पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने चंदेरी स्थित लक्ष्मण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। साथ ही चंदेरी में हैंडलूम पार्क का अवलोकन कर बुनकरों से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर में रोड़ शो भी किया, नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने नागरिकों का अभिवादन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चंदेरी का जौहर स्मारक देश के गौरव शाली इतिहास का वह स्वर्णिम अध्याय है जो मातृ शक्ति के तेज और पवित्रता का प्रतीक है। उन्होंने जौहर-स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रानी मणिमाला सहित उन 1600 क्षत्राणियों को भी नमन किया, जिन्होंने मातृ शक्ति के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिये 29 जनवरी 1528 को जौहर कर लिया था।
मुख्यमंत्री ने चंदेरी में मध्यप्रदेश के रत्न, महान गायक बैजू बावरा की समाधि स्थल पहुंकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि संगीत के लिये समर्पित बैजू बावरा का जीवन भावी पीढ़ियों को संगीत की साधना के लिये प्रेरित करता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने समझी हैण्डलूम की कार्यशैली
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चंदेरी में हैण्डलूम पार्क का अवलोकन कर बुनकरों से संवाद किया। उन्होंने हैण्डलूम की कार्यशैली को समझा एवं स्वयं लूम मशीन को भी चलाया। मुख्यमंत्री ने बुनकर मोहम्मद इकबाल, रागिनी कोली, मोहम्मद अनस और कन्हैया कुमार से चर्चा कर उनकी मेहनत और कला की सराहना की।
अपनी कला से दुनिया को आकर्षित कर रही है चंदेरी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चंदेरी साड़ियों का ताना-बाना बुनने वाले ये बुनकर परंपरागत कला को सहेजते हुए आधुनिक तकनीक के साथ कदमताल भी कर रहे हैं और अपनी साड़ियों की चमक से दुनिया को चंदेरी की ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बुनकरों द्वारा चंदेरी साड़ियां एवं अन्य उत्पाद को भी देखा।
चंदेरी में लक्ष्मण मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चंदेरी स्थित लक्ष्मण मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में कदम्ब का पौधा भी लगाया। साथ ही संतोषी गाय की पूजा कर गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। मंदिर प्रांगण में बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर केन्द्रित प्रस्तुतियाँ दी गई। साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस बैंड की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला सहित जन-प्रनिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या नागरिक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) /देवेन्द्र ताम्रकर
(Udaipur Kiran) तोमर