Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि के लिए माना प्रधानमंत्री का आभार

भोपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए छह रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के लिए आभार माना है। उन्होंने कहा है कि अन्नदाता को प्राथमिकता मोदी सरकार का संकल्प है।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में बुधवार को हुई केन्द्रीय मंत्री-मंडल की बैठक में रेपसीड और सरसों के लिए एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि 300 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर के लिए 275 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा की गई है। चने में 210 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं में 150 रुपये प्रति क्विंटल, कुसुम में 140 रुपये प्रति क्विंटल एवं जौ में 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश और देश के किसानों की ओर से इस फैसले का अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में किसानों के लिए विगत 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिससे अन्नदाता निरंतर खुशहाल और समृद्ध हो रहा है।

बुधवार को केन्द्रीय मंत्री-मंडल की बैठक में गेहूँ का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2275 रुपये से बढ़ाकर 2425 रुपये, जौ का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये, चने का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 5440 रुपये से बढ़ाकर 5650 रुपये, मसूर का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये, रेपसीड और सरसों का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 5650 रुपये से बढ़ाकर 5950 रुपये और कुसुम का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top