
भोपाल, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म छावा के प्रदर्शन के अवसर पर लेक व्यू अशोका ओपन थिएटर परिसर में भोजन व्यवस्था देख रहे कारीगरों से आत्मीयता पूर्वक चर्चा की। उनके द्वारा परोसे जा रहे श्री अन्न (मोटे अनाज) के व्यंजन और उन्हें तैयार करने की विधि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रशंसा भी की।
दरअसल, मुख्यमंत्री सोमवार देर शाम मंत्री-विधायकों के साथ लेक व्यू अशोका ओपन थिएटर में फिल्म छावा देखने के लिए पहुंचे थे। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस फिल्म को देखने के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी विधायकों को आमंत्रित किया था।
(Udaipur Kiran) तोमर
