Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महू पहुंचकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महू पहुंचकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

– गणतंत्र दिवस के शुभ दिन पर संविधान निर्माता की जन्मस्थली में आकर उन्हें प्रणाम करना सौभाग्य की बात : मुख्यमंत्री

भोपाल, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) पहुंचे। यहां उन्होंने संविधान निर्माता (बाबा साहेब) डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमारे लिये सबसे बड़ा त्यौहार है। बाबा साहेब के कारण ही हमारा गणतंत्र दुनिया में पहली बार जाना और पहचाना गया। बाबा साहेब की जन्मस्थली पंच तीर्थों में से एक प्रमुख स्थल है। आज गणतंत्र दिवस के शुभ दिन पर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब की जन्मस्थली में आकर उन्हें प्रणाम करना सौभाग्य की बात है। यहाँ आना तीर्थ आने के बराबर है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और विधायक उषा ठाकुर एवं अन्य जन प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गण भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top