Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विजयादशमी पर किया शस्त्र पूजन

विजयादशमी पर शस्त्र पूजन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में शनिवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग सुबह से वाहनों की धुलाई कर पूजन-अर्चन में जुटे हुए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में शस्त्र-पूजन किया। उन्होंने पारंपरिक वस्त्र धोती कुर्ता धारण कर वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने निवास पर शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन किया गया। मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी स्टाफ शस्त्र पूजन का हिस्सा बने। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है, जो हिंदू सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है। यह व्यक्ति को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और अधर्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top