Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

भोपाल, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के त्याग और समर्पण से ही हम सुरक्षित हैं। देश के लिए बलिदान होने वाले इतिहास में सदैव अमर होते हैं। मातृ भूमि की सेवा के लिए समर्पित वीर जवानों के बलिदान के लिए देश उनका अनंतकाल तक ऋणी रहेगा।

सुषमा स्वराज की जयंती पर किया उनका स्मरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की 67वीं जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. सुषमा स्वराज ने अपने ओजस्वी भाषणों एवं नेतृत्व कुशलता के बल पर भारतीय राजनीति में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की थी। वे आजीवन मां भारती के गौरव, राष्ट्र की प्रगति एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहीं। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में देश भर के युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने वाली राष्ट्रवादी विचारधारा को पुष्ट किया। सुषमा स्वराज ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली सरकार में भारत के विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top