Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा की पुण्य-तिथि पर किया नमन

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री

भोपाल, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को विभूषण पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुन्दरलाल पटवा की पुण्य-तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने ने विधायक सुरेंद्र पटवा के 74 बंगला स्थित निवास पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा को नमन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा का प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के प्रति संकल्प एवं समर्पण हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। जन हित के बारे में उनका प्रखर विचार प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top