Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाल निकेतन के बच्चों से की भेंट और दिये उपहार

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाल निकेतन के बच्चों से की भेंट और दिये उपहार

भोपाल, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार देर शाम भोपाल में हमीदिया रोड स्थित बाल निकेतन में बच्चों को उपहार प्रदान किए। उन्होंने अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ पर धर्मपत्नी सीमा यादव के साथ नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ समय बिताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

गौरतलब है कि उक्त बाल निकेतन वर्ष 1926 में बालानंद सरस्वती द्वारा स्थापित किया गया। इस न्यास द्वारा स्कूल, सिलाई केंद्र और जीएसटी ट्रेंनिंग सेंटर संचालित है। बाल निकेतन के अनेक बच्चे यहाँ अध्ययन कर विभिन्न परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर चुके हैं और विभिन्न सेवाओं के लिए भी चयनित हुए हैं। न्यास द्वारा बच्चों के युवा होने पर उनके लिए योग्य जीवन साथी का चयन कर विवाह भी करवाए जाते हैं।

बाल निकेतन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील तापड़िया एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और उनकी धर्मपत्नी सीमा यादव का स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, भक्ति शर्मा, सुमित पचौरी और उन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top