Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीधी में बिजली टॉवर गिरने की घटना पर व्यक्त किया दु:ख

सीधी जिले में बिजली का टावर हादसे की तस्वीर

भोपाल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सीधी जिले के ग्राम पंचायत पटेहरा में रीवा-सीधी रेलवे लाइन निर्माण के लिए शिफ्ट किए जा रहे बिजली टॉवर के गिरने की दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 3 श्रमिकों के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजन के साथ हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को कंपनी द्वारा तत्काल 3-3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही बीमा योजना अंतर्गत 5-5 लाख रुपये की राशि परिजनों को पृथक से प्रदान की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top